संभल, नवम्बर 1 -- आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के करीब 16 लाख से अधिक मतदाता इस अभियान के दायरे में आएंगे। इसका उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटि रहित बनाना है ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेसवार्ता आयोजित कर अभियान की विस्तृत रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर सूची का बारीकी से मिलान किया जाएगा। इस दौरान मृतक, स्थानांतरित अथवा दोहरे नामांकन वाले म...