कटिहार, अगस्त 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 22,29,063 मतदाताओं की संख्या दर्ज की गई है। इनमें से 20,44,809 निर्वाचकों ने अपने दस्तावेजों के साथ फार्म भरकर मतदाता सूची में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। मतदान केंद्र स्तर पर वितरित व प्राप्त फार्म की स्थिति कटिहार, मनिहारी, बलरामपुर, प्राणपुर, कोढ़ा, कदवा और बरारी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,20,881 फॉर्म वितरित किए गए, जिनमें से 1,65,225 भरे हुए प्राप्त हुए। कटिहार में 29,935, मनिहारी में 25,222, और बलरामपुर में 19,921 दस्तावेज साक्ष्य के साथ प्राप्त हुए। दस्तावेजहीन प्रविष्टियां और सुधार हेतु जुटा प्रशासन अब ...