गोपालगंज, जुलाई 4 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत घर-घर फॉर्म वितरण कार्य अब तेज गति से चल रहा है। शुद्ध मतदाता सूची व मजबूत लोकतंत्र के उद्देश्य से किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म बांट रहे हैं। डीएम सह डीईओ पवन कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार इस कार्य में जीविका दीदी, कम्युनिटी मोबिलाइजर, पंचायत सचिव, विकास मित्र जैसे जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग लिया जा रहा है। जिससे कि इस अभियान को जनभागीदारी के साथ सफल बनाया जा सके। डीएम ने बताया कि यह अभियान न केवल मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अपडेशन को सुनिश्चित करेगा, बल्कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चि...