किशनगंज, अगस्त 14 -- किशनगंज। संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निदेशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त-सह-निर्वाचक सूची प्रेक्षक द्वारा किशनगंज जिले में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक 18 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहरणालय, किशनगंज स्थित महानंदा सभाकक्ष में संपन्न होगी। इस बैठक में जिले के सांसद, माननीय विधायक एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव/प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति, विधान सभा-वार विस्तृत कार्यक्रम, अब तक प्राप्त दावे/आपत्तियों एवं शिकायतों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी। साथ ही, निर्वाचन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में पारदर्शिता, सटीकता और निष्पक्षता स...