लखीसराय, अगस्त 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिध। जिला निर्वाचन कार्यालय, लखीसराय द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले की प्रगति रिपोर्ट जारी की गई है। समाहरणालय सभागार में आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक के दौरान यह जानकारी साझा की गई। जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों - 167 सुर्यगढ़ा और 168 लखीसराय में कुल 7,82,424 मतदाता हैं। इनमें से 7,33,600 मतदाताओं की जानकारी अपलोड की जा चुकी है, जो कि कुल मतदाताओं का 93.67% है।सुर्यगढ़ा में कुल 3,74,919 मतदाताओं में से 3,51,400 (93.73%) लखीसराय में कुल 4,07,505 मतदाताओं में से 3,82,200 (93.79%) का डेटा अपलोड हो चुका है। विशेष मतदाता सूची में बदलाव का विवरण किया गया जिश्मे विशेष पुनरीक्षण के दौरान मृतकों की संख्या कुल...