भागलपुर, जुलाई 4 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 में शत प्रतिशत मतदाताओं को त्वरित गति से गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने एवं भरे हुए गणना प्रपत्र को जमा कर त्रुटिरहित निष्पादन हेतु प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी में विधानसभावार हेल्प डेस्क लगाया गया है। विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के आलोक में बीएलओ की मदद के लिए प्रेक्षागृह पूर्णिया में हेल्प डेस्क का गठन किया गया है। सभी हेल्प डेस्क पर मास्टर ट्रेनर के साथ अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। हेल्प डेस्क में मास्टर ट्रेनर एवं अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा वर्ष 2003 के मतदाता सूची से 2025 के मतदाता सूची का मिलान किया जाता है जिससे विशेष गहन पुनरीक्षण त्रुटिरहित एवं त्वरित गति से पूर्ण ...