मुंगेर, सितम्बर 2 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर मुंगेर कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी निखिल धनराज की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, विशेष गहन पुनरीक्षण 24 जून से 26 जुलाई तक चलाया गया और 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित हुई। इस सूची की प्रति सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है। मतदाताओं की संख्या में बदलाव: इसके साथ ही बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि, पुनरीक्षण से पूर्व जिले में मतदाताओं की संख्या 10,50,149 थी, जिसमें 5,57,804 पुरुष और 4,92,304 महिला मतदाता शामिल थे। लेकिन, प्रारूप प्रकाशन के बाद मतदाताओं की संख्या 9,75,222 रह गई है, जिसमें पुरुष मतदाताओ...