मुंगेर, सितम्बर 20 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी निखिल धनराज ने शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण- 2025 को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित कर इसकी समीक्षा की। बैठक में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि, पुनरीक्षण कार्य 24 जून से 26 जुलाई तक चला और 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई। इसके आधार पर मतदाता संख्या पूर्व 10,50,149 से घटकर 9,75,222 हो गई है, जिनमें पुरुष मतदाता 5,20,094 और महिला मतदाता 4,55,090 हैं। वहीं, विधानसभावार युक्तिकरण के बाद मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर तारापुर में 412, मुंगेर में 404 तथा जमालपुर में 392 हो गई है। उन्होंने कहा कि, दावा-आपत्ति की अवधि 1 अगस्त से 1 सितम्बर तक रखी गई थी, जिनका निष्पादन 25 सितम्बर तक किया जाएगा। अंतिम निर्...