मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत कोई योग्य मतदाता न छूटे और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश का सख्ती से अनुपालन को लेकर लगतार अभियान चल रहा है। मतदाता सूची अपडेट करने को लेकर 24 जून से 31 जुलाई तक निर्वाचकों का गृहवार सत्यापन किया गया। इस दौरान कुल 53168 फार्म प्राप्त हुए, जिसमें से फॉर्म 6 के 31659 आवेदन, फार्म 7 के 2985 आवेदन तथा फॉर्म 8 के 18509 आवेदन मिले हैं। 1 अगस्त से 9 सितंबर तक कुल 87969 फॉर्म मिले, जिसमें से फार्म 6 के 56799 आवेदन फार्म 7 के 10579 आवेदन फार्म 8 के 20591 आवेदन प्राप्त हुए हैं। 99.80% मतदाताओं का दस्तावेज प्राप्त कर लिया गया है। अब मात्र .2% दस्तावेज प्राप्त करना है। डीएम ने शेष मतदाताओं के दस्तावेज शीघ्र लेने और अपलोडिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। इसके लि...