औरंगाबाद, अगस्त 30 -- विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत औरंगाबाद जिले में अभी तक 99.87 प्रतिशत मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड किए जा चुके हैं। शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष निर्वाचक प्रेक्षक नाजमुल हुड्डा के द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की गई। इस बैठक में जानकारी उपलब्ध कराई गई। ड्राफ्ट सूची के आधार पर प्राप्त दस्तावेज की स्थिति, ईपी रेशियो, लिंगानुपात और 1 अगस्त से 29 अगस्त तक प्राप्त दावा आपत्ति की स्थिति उपलब्ध कराई गई। बताया गया कि औरंगाबाद जिले में 2279 मतदान केन्द्रों पर 17 लाख 67 हजार 463 मतदाता हैं। इसमें से 17 लाख 65 हजार 210 मतदाताओं के दस्तावेज अपलोड किए जा चुके हैं। विशेष निर्वाचक प्रेक्षक ने गणना प्रपत्र के माध्यम से ड्राफ्ट सूची में दर्ज 99.87 प्रति...