औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकान्त शास्त्री ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची से संबंधित दावा एवं आपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया के प्रचार-प्रसार हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र से युक्त ई-रिक्शा को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिले में 1 अगस्त से 1 सितंबर तक की अवधि को विशेष दावा एवं आपत्ति दर्ज करने हेतु निर्धारित किया गया है। कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, किसी अपात्र नाम को विलोपित कराने, पूर्व से दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन अथवा आपत्ति दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। सभी प्रखंडों एवं नगर निकाय क्षेत्रों में प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन कि...