सीतामढ़ी, जुलाई 23 -- सीतामढ़ी। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 28-सीतामढ़ी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रखण्ड स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई।जिसमे एसडीओ आनंद कुमार ने सभी प्रखण्ड स्तरीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए समकालीन चल रहे मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान की अद्यतन लंबित स्थिति के बारे में जानकरी दी। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 की समीक्षा के क्रम में अपात्र/छूटे/मृत/स्थानान्तरित/अनुपस्थित एवं दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की पहचान कर / सत्यापित कर मतदाता प्रपत्र भरवाने में आवश्यक सहयोग करने के लिए अनुरोध किया गया। उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित प्रखण्ड स्तरीय जनप्रतिनिधियो...