जहानाबाद, अगस्त 3 -- करपी। निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड निर्वाचन कार्यालय रविवार को भी खुला रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार अपने मातहतों के साथ विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम का कार्यालय कक्ष से ही मॉनिटरिंग करते देखे गए। निर्वाचन कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी भी जहां फील्ड से प्राप्त डेटा का समेकन करते देखे गए वही निर्वाचन शाखा से बीएलओ की समस्याओं को हल किया जा रहा था। इस संबंध में प्रखंड नाजीर मृत्युंजय कुमार अकेला ने बताया कि निर्वाचन कार्य की महता को देखते हुए संबंधित एवं विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में लगे अधिकारियों एवं कर्मियों को रविवार की छुट्टी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा रद्द कर दी गई थी। निर्वाचन शाखा में प्रतिनियुक्त अरुण कुमार को रविवार के दिन भी मतदान केंद्र स्...