जहानाबाद, जुलाई 15 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। भाकपा माले के अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा है कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर गांवों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। कोई भी अधिकारी या बूथ लेवल कमी सही बात बताने को तैयार नहीं है। उन्होंने सोनबरसा पंचायत के कोरियन, सतपुरा, प्रसादी इंग्लिश, बारा, बीकू बिगहा, सकरी, शाही मोहल्ला होते हुए कई गांव में मतदाताओं से मिलकर इस मामले में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अभी भी केवल फार्म ही भरे जा रहे हैं और किसी भी मतदाता को पावती फार्म नहीं दिया जा रहा है। बहुत सारे मतदाता निश्चित है कि अब उनका फार्म भरा गया है। इसके बाद कोई काम नहीं बचा हुआ है। उनको बीएलओ ने बताया कि अब कोई दिक्कत नहीं है। दस्तावेज देने की बारी आएगी तो देख लिया जाएगा। गांव में कई घरों में सभी परिवारों का फॉर्म नहीं भरा गया है...