प्रयागराज, अक्टूबर 29 -- मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए जिले में 4713 बूथ लेवल अफसरों की तैनाती कर दी गई है। उनका दो दिन में प्रशिक्षण कराया जाएगा और निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तय तिथियों पर काम किया जाएगा। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को सटीक बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण के निर्देश दिए हैं। जिले में कुल 4713 मतदेय स्थल हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर सभी बूथों पर बीएलओ की तैनाती कर दी गई है। इन लोगों को वर्ष 2003 की और वर्तमान की मतदाता सूची भी सौंपी जा रही है। जिससे चार नवंबर से सभी अपने काम शुरू कर दें। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य में लगे अफसरों व कर्मचारियों के तबादले पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सभी को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम करने के निर्देश ...