गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। जनपद में गुरुवार से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य रफ्तार पकड़ेगा। प्रशासन ने गणना प्रपत्र सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को उपलब्ध करा दिए हैं। बीएलओ ने अपने मतदेय स्थल क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने शुरू करा दिए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाएंगे। वह मतदेय स्थल के सभी मतदाताओं से संपर्क कर गणना प्रपत्र की दो प्रतियां उपलब्ध कराएंगे। लोनी, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मुरादनगर, मोदीनगर और धौलाना आंशिक विधानसभा क्षेत्र के 3200 से ज्यादा बीएलओ को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराए हैं। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह क्षेत्र में भ्रमण कर हर घर तक पहुंचे। यह कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ...