जहानाबाद, जुलाई 22 -- निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के संयुक्त तत्वावधान में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य निर्वाचक सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत निर्वाचन कार्य में सभी राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। इस क्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे स्वयं एवं अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में भरपूर सहयोग प्रदान करें। बैठक के दौरान निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा ...