बांका, अगस्त 6 -- बांका। वरीय संवाददाता मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विशेष निर्वाचक सूची प्रेक्षक भरत खेड़ा द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल बांका जिला के अध्यक्ष / सचिवों के साथ समाहरणालय स्थित सभागार में बैठक की गई। जिसमें विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा करते हुए सुझाव प्राप्त किया गया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए जिला प्रशासन बी०एल०ओ० एवं राजनैतिक दलों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। प्रेक्षक द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व वर्ष 2003 में पुनरीक्षण कार्य हुआ था। 20 वर्षों से अधिक समय बीत जाने के कारण इसमें काफी बदलाव आया है। फलस्वरूप मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण आवश्यक हो गया है। उन्होंने ...