सुपौल, जून 28 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभा भवन में गुरुवार को मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बीरपुर एसडीएम सह इआरओ नीरज कुमार, बीडीओ डा. राकेश गुप्ता के अलावे सभी पंचायत के बीएलओ सुपरवाइजर एवं पर्यवेक्षक शामिल हुए। कार्यशाला में वर्ष 2003 के बाद मतदाता सूची में शामिल मतदाताओं का सत्यापन व पुनरीक्षण को लेकर वस्तिृत जानकारी दी गई। वहीं भारत नर्विाचन आयोग के द्वारा इस संदर्भ में जारी दिशा नर्दिेश से अवगत कराया गया। बताया गया कि एक जूलाई से सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाता का भौतिक रूप से सत्यापन करेंगे। मतदाता सत्यापन व पुनरीक्षण का कार्य 30 दिनों के अंदर पूरा करना है। इसके लिए सभी 195 बीएलओ को 28 जून को सुरपत सिंह उच्च प्लस टू वद्यिालय में प्रशक्...