पूर्णिया, जुलाई 19 -- बैसा, एक संवाददाता। प्रखंड सभागार में सांसद डॉ. मो. जावेद आजाद ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में बीडीओ राजकुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख शमीम अख़्तर उर्फ लालबाबू, उपप्रमुख फिरोज आलम, सांसद प्रतिनिधि मरगूब आलम, प्रखंड अध्यक्ष गुलाम हैदर, मुखिया संघ अध्यक्ष सिकंदर आलम उर्फ दारा, उपाध्यक्ष ज़ाहिद आलम, अब्दुल बारी, ध्रुव राय आदि शामिल हुए। बैठक में सांसद ने सभी बीएलओ से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी वोटर का नाम छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि जो सही मायनों में वोटर है और उनका नाम पूर्व के वोटर लिस्ट में दर्ज है। उसका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए और अपात्र नामों को हटाया जाए। सांसद ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सही मतदाता सूची अत...