बांका, अगस्त 6 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय आईटी भवन के प्रशाल परिसर में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की सफलता को लेकर बीडीओ अंतिमा कुमारी ने बीएलओ के साथ बैठक की। बीडीओ ने बताया कि रजौन प्रखंड में पहले 161 मतदान केंद्र थे, जिसे अब चुनाव आयोग के आदेश पर बढ़ाकर 185 केंद्र कर दिया गया है। बीएलओ के कार्यों के अनुश्रवण के लिए प्रत्येक पंचायत में एक-एक पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है। बीडीओ ने आगे बताया कि 2003 के मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के माता-पिता, दादा-दादी का नाम शामिल है, उनका विधानसभा क्षेत्र संख्या, बूथ संख्या, मतदाता क्रमांक संख्या को चिन्हित व मार्किंग करते हुए 2025 के मतदाता सूची में शामिल करने में कोई परेशानी नहीं है। राज्य के बाहर रह रहे जिन मतदाताओं का 2003 के मतदाता सूची में नाम नहीं है, वैसे मतद...