छपरा, अगस्त 20 -- प्रमंडलीय आयुक्त ने जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों, ईआरओ व एईआरओ के साथ की बैठक मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति को लेकर सभी से लिया गया फीडबैक एवं सुझाव छपरा, नगर प्रतिनिधि। मतदाता सूची के प्रेक्षक -सह- प्रमंडलीय आयुक्त राजीव रौशन ने बुधवार को जनप्रतिनिधियों व सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की । सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर फीडबैक व सुझाव लिये गये। कुछ प्रतिनिधियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रावधान के तहत अमल योग्य सभी सुझावों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। बताया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक अगस्त, 2025 को प्रारूप...