बक्सर, जुलाई 1 -- बक्सर, हिप्र। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम डॉ. विद्या नन्द सिंह ने भाग लिया। उन्होंने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को ससमय सफलतापूर्वक पूरा कराने के लिए जरूरी निर्देश दिए। इधर, विशेष गहन पुनरीक्षण के मद्देनजर सदर डीसीएलआर शशि भूषण द्वारा राजपुर विधानसभा अंतर्गत सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान बीएलओ सुपरवाइजर को निर्देश दिया कि स्वयं भ्रमणशील रहकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे गणना फॉर्म वितरण व प्राप्ति के कार्यों की निगरानी करेंगे। वहीं नावानगर प्रखंड के बीएलओ द्वारा डोर टू डोर भ्रमण कर लोगों को गणना फॉर्म वितरित किया गया।...