मुंगेर, जुलाई 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं से मतदाता सूची के शुद्धिकरण एवं गणना प्रपत्र वितरण, उसे शुद्ध रूप से भरवाने तथा जमा कराने से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे ससमय पूर्ण करना जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। सिर्फ एईआरओ, ईआरओ तथा आरओ एवं बीएल...