लखीसराय, जून 29 -- समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन, पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओके साथ शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसका उद्देश्य सभी योग मतदाताओं के नाम को मतदाता सूची में सम्मिलित करना एवं अयोग्य मतदाताओं का नाम विलोपित करना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी बीएलओ सक्रिय रहेंगे और निर्वाचन के कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देंगे। इस गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के ना...