सासाराम, जुलाई 1 -- तिलौथू, हिन्दुस्तान टीम। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न गावों मे बीडीओ की अगुआई में लोगों के बीच गणना प्रपत्र वितरित किया गया। बीडीओ अंकिता जैन ने बतायी कि आगामी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मंगलवार को बाबूगंज, तिलौथू समेत अन्य गांवों में बीएलओ के साथ डोर टू डोर जाकर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया गया। बताया कि सभी मतदाताओं को अभियान के तहत गणना प्रपत्र भरना आवश्यक है। प्रपत्र नहीं भरने वालों का मतदाता सूची से नाम कट सकता है। बताया सभी को फॉर्म की दो प्रति दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...