औरंगाबाद, अगस्त 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गई। भूमि सुधार उपसमाहर्ता सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्ता ने की। भूमि सुधार उप समाहर्ता ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन के उपरांत क्षेत्र के बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म संकलन का कार्य किया गया है। कई मामलों में दस्तावेजों की कमी देखी गई है। ऐसे मामलों में संबंधित बीएलओ अब पुनः जाकर दस्तावेज संकलित कर रहे हैं। सभी राजनीतिक दलों से इस अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की, जिस पर सभी दलों ने सहमति जताते हुए प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। अवगत कराया गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत ...