बक्सर, जुलाई 5 -- नावानगर, एक संवाददाता। प्रखंड परिसर में शनिवार को विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ व सुपरवाइजर के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में बीएलओ व उनके साथ प्रतिनियुक्त वॉलंटियर घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण एवं मतदाताओं से वापस प्राप्त गणना प्रपत्र का बीएलओ एप के माध्यम से प्रविष्टि की समीक्षा की गई। सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया कि अपने कार्यक्षेत्र अंतर्गत गणना प्रपत्र डोर टू डोर वितरण का अनुश्रवण करेंगे। वहीं, स्वयं भी भ्रमणशील रहकर आमजनों को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत प्रक्रिया से अवगत कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...