औरंगाबाद, अगस्त 11 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची से संबंधित दावा एवं आपत्ति पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित किया कि वे अपने-अपने प्रखंड, निर्वाचन क्षेत्र में निर्धारित अवधि के भीतर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं संशोधन संबंधी सभी प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का समयबद्ध और नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने बूथ स्तर अधिकारियों की सक्रियता एवं नियमित भ्रमण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि घर-घर जाकर योग्य मतदाताओं के विवरण का सत्यापन किया जाए। दावा एवं आपत्ति क...