पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के मद्देनजर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही अब तक जिन निर्वाचकों का गणना प्रपत्र संग्रहित और अपलोड नहीं हुआ है, वैसे सभी निर्वाचकों का मुद्रित सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल से शेष बचे हुए निर्वाचकों की सूची को अपने स्तर से सत्यापन करने...