अररिया, अगस्त 3 -- 1.58 लाख नागरिकों के नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं होने से लोग हैरत में फारबिसगंज में सबसे अधिक मतदाता, लिंग अनुपात में नरपतगंज सबसे पीछे अररिया, संवाददाता विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए तमाम सवालों के बीच शुक्रवार को विशेष गहन पुनरीक्षण के आधार पर तैयार मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व की मतदाता सूची की तुलना में इस प्रारूप सूची में 1.58 लाग वोटरों का नाम विभिन्न कारणों से शामिल नहीं किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक जिले में कुल मतदाताओं की संख्या अब 19,24,414 रह गई है। कुल 1,58,077 का नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं किया गया है। रिपोर्ट में 71,728 को मृतक मतदाता की सूची में डाला गया है। जबकि शिफ्टेड मतदाताओं की संख्या 67,793 बताई गई है। वहीं प्रारू...