किशनगंज, जुलाई 17 -- पोठिया, निज संवाददाता। बुधवार को पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में मो. आसिफ बीडीओ सह सहायक निर्वाचक पदाधिकारी पोठिया की अध्यक्षता विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिवों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर तथा मतदाता सूची गहन पुननिरीक्षण से जुड़ा रहा। आयोजित बैठक को लेकर एक दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिवों को सूचना दी गई थी। बीडीओ मो. आसिफ ने बताया कि लगातार बारिश जारी रहने की वजह से अधिकांश पार्टी कार्यकर्ता बैठक में शामिल नहीं हो सके। बीडीओ ने बताया कि बैठक में आगामी विधान सभा चुनाव तथा विशेष गहन मतदाता सूची पुननिरीक्षण से जुड़े मतदाताओं तथा बूथों की संख्या,विशेष गहन पुननिरीक्षण आदि से संबंधित तमाम जानकारियों से उपस्थित लोगों के साथ साझा किया गया।

ह...