हाजीपुर, सितम्बर 7 -- हाजीपुर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डीएम के निदेशानुसार को विशेष गहण पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत कार्यपालक पदाधिकारी नप हाजीपुर की उपस्थिति में नगर परिषद सभागार में बचे हुए अपलोडिंग का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। साथ ही महुआ, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड में भूमि सुधार उपसमाहर्ता की उपस्थिति में बीएओ/ बीएलओ सुपरवाइजर कैंप का आयोजन कर आवश्यक निर्देश दिए गए व शेष लंबित कार्यों को त्वरित गति से करने हेतु अपील की गई। इसी क्रम में पातेपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी की उपस्थिति में सेक्टर ऑफीसरों बैठक आहूत की गई व सभी को आपसी समन्वय से कार्य दायित्व का निर्वहन करने की अपील की गई। किसी भी प्रकार की समस्या हेतु शत-प्रतिशत सहयोग की बात भी कही गई। ज्ञात हो कि आगामी 25 सितंबर तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा गृह वार गणन...