अलीगढ़, फरवरी 27 -- विशेष खबर: 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को जमा पूंजी वापस मिलने की आस जगी -शासन के निर्देश पर तहसील स्तरों पर इन आवेदनों को फीड किया जा रहा -59 हजार आवेदनों को अब तक किया जा चुका है पोर्टल पर अपलोड -बीते वर्षों में अलीगढ़ के लोगों ने रकम दुगनी करने की आस में थी जमा कराई -पल्स, कल्पतरू सहित अन्य चिटफंड कंपनियों में डूबी थी रकम -125 करोड़ से ज्यादा की रकम वापिस पाने की आस में किया आवेदन 0-फैक्ट फाइल -1.27 लाख आवेदन हुए हैं कुल राशि वापसी के लिए -59 हजार आवेदन इनमें से तहसील स्तर पर भेजे गए -18 हजार आवेदन अन्य जिले व प्रदेशों से जुड़े हुए हैं -90 चिट फंड कंपनियों की ठगी से जुड़े हैं हुए हैं आवेदन अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिले के 1.25 लाख से अधिक लोग धन दोगुना करने का लालच देने वाली चिट फंड कंपनियों के झांसे में फंस अपनी जमा ...