अलीगढ़, फरवरी 7 -- विशेष खबर: बसपा राज में हुई हैंडपंप बोरिंग की अब जांच करेंगे अधिकारी -गोरखपुर, उन्नाव, फतेहपुर, जौनपुर व अलीगढ़ में जांच को समिति गठित -यूपी विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम समिति के निर्देश पर होगी जांच -हैंडपंप की पुन: बोरिंग के अभिलेखों व स्थलीय जांच करेगी चार सदस्यीय टीम -यूपी जल निगम नगरीय के प्रबंध निदेशक की ओर से जारी किए गए हैं निर्देश -2007 से 2012 के मध्य पांच जिलों में हुए हैंडपंप बोरिंग में गड़बड़ी का अंदेशा अलीगढ़। सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ। बसपा राज में वर्ष 2007 से 2012 के मध्य हुई हैंडपम्प बोरिंग की जांच अब होगी। उत्तरप्रदेश प्रदेश विधान मंडल की सार्वजनिक उपक्रम व निगम संयुक्त समिति की संस्तुति के बाद यूपी जल निगम नगरीय जांच कराएगा। जांच प्रदेश में जनपद गोरखपुर, उन्नाव, फतेहपुर, जौनपुर व अलीगढ़ में होगी। 2007 ...