अलीगढ़, फरवरी 12 -- विशेष खबर:जन के खातों में धन नहीं, तीन लाख जन धन खाते हुए बंद -कई वर्षो से नहीं हुआ इन बैंक खातों से कोई भी लेनदेन -दो वर्ष तक लेनदेन न होने पर निष्क्रिय हो जाता है खाता -खाता धारकों का कहना, खाते में कहाँ से जमा करें रुपए -जो कमाई हो रही वो खाने, किराए में ही निकल रही है -2014 में 14 लाख से अधिक जनधन खाते खोले गये थे अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। बैंकों में जनधन खाते तो खुले लेकिन अब धन के अभाव में यह बंद हो रहे हैं। कई वर्षों से लाखों की संख्या में मौजूद खातों में कोई लेनदेन नहीं होने की वजह से निष्क्रिय हो चुके हैं। अलीगढ़ जनपद में ऐसे खातों की संख्या तीन लाख से अधिक है। जिन खाताधारकों के खाते बंद हुए हैं उनका कहना है कि महंगाई के इस दौर में जो कमाई हो रही है वह खाने, किराए में ही खर्च हो रही है, बैंक खाते में कहां से र...