बेगुसराय, सितम्बर 9 -- गढ़पुरा। राजस्व महा अभियान का कोरैय पंचायत में मंगलवार को दूसरा शिविर अंचल द्वारा लगाया गया है। इसमें कुल 227 आवेदन परिमार्जन के लिए जमा किया गया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए सीओ राजन कुमार ने बताया कि मौसम खराब हो जाने के कारण बहुत से लोग नहीं आ सके। फिर भी परिमार्जन के लिए 227 आवेदन लोगों ने दिया है बताया गया कि 20 सितंबर तक यह अभियान चलेगा। इसमें अंचल के सभी पंचायत में एक-एक बार शिविर लग चुका है। दूसरी बार मंगलवार को यह शिविर कोरैय पंचायत में लगा है। सरकार के द्वारा जमीन संबंधी कागजात के आधार पर खाता-खेसरा की गड़बड़ी का परिमार्जन, बंटवारा आदि की समस्या समाप्त हो जाएगी। इसको लेकर सभी लोग अपना सुधार से संबंधित कागजात शिविर में जमा कर समस्या समाधान करा लें। शिविर में सीआई सुभाष सिंह, राजस्व कर्मचारी गोपाल कुमार, धनं...