जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जिला परिवहन कार्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 24 ऑटो रिक्शा चालकों को विधिवत परमिट जारी किए गए। उप परिवहन आयुक्त अजय साव और जिला परिवहन पदाधिकारी धनंजय कुमार ने चालकों को परमिट सौंपे। शिविर में एमवीआई सूरज हेंब्रम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। आयोजन का उद्देश्य पारदर्शी प्रक्रिया के तहत ऑटो चालकों को बिना बाधा परमिट उपलब्ध कराना था, ताकि शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और बेहतर हो सके। अधिकारियों ने चालकों को समय पर दस्तावेजों के नवीकरण और यातायात नियमों के पालन की जानकारी भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...