गाजीपुर, दिसम्बर 2 -- गाजीपुर। बिजली बिल राहत योजना के तहत बिजली वितरण खंड गाजीपुर नगर के उपकेंद्र कुंडेसर में विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई और पात्र उपभोक्ताओं के आवेदन स्वीकार किए गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बोझ कम करना और उन्हें वित्तीय राहत प्रदान करना है। कैम्प में मौजूद कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं को दस्तावेज जमा करने, योजना की शर्तें समझाने और लाभ दिलाने की प्रक्रिया को सरल बनाया। अधिकारियों ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में पहुंचकर इस लाभकारी योजना का फायदा उठाएं। विभाग का कहना है कि जागरूकता बढ़ने से अधिक परिवार राहत का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...