गढ़वा, जून 25 -- मझिआंव, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चिरकुटही में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत उपायुक्त के निर्देशानुसार विशेष कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक मुख्य रूप से उपस्थित थीं। कैंप में आवास के लिए 77, शौचालय के लिए 28, गाय शेड के लिए 12, सूअर, बकरी और मुर्गी पालन के लिए 7, बिजली मीटर लगाने के लिए 2, बैंक से ऋण के लिए एक, पेंशन के लिए एक, कूप निर्माण के लिए एक, सड़क मरम्मती के लिए एक, डीप बोर के लिए 13, जलमीनार मरम्मती के लिए एक, सड़क मरम्मती के लिए एक सहित कुल 144 आवेदन मिले। उनमें कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। मौके पर महिलाओं का गोद भराई, बच्चों का अन्नप्रासन के अलावा दो मैट्रिक पास छात्र व एक इंटरमीडिएट पास वहां की बहु अंजनी कुमारी को बीडीओ के द्वार...