देवघर, अप्रैल 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल के निर्देशानुसार आज 15 अप्रैल मंगलवार एवं 16 अप्रैल बुधवार को जिले के सभी अंचलों में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक भूमि से संबंधित मामलों के निराकरण के लिए विशेष कैंप का आयोजन अंचल परिसर में किया जाएगा। इसके साथ ही विशेष कैंप के माध्यम से सभी अंचलों में लगान, रसीद, म्युटेशन, रेंट रसीद एवं भूमि से संबंधित मामलों का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावे आयोजित इस विशेष कैंप के माध्यम से ऑन द स्पॉट भूमि संबंधित मामले, पंजी-2, परिषोधन पोर्टल में सुधार व अपडेट, लगान रसीद के अलावा भूमि से संबंधित दस्तावेजों से जुड़े समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...