लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- मुबारकपुर पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले इटारा गांव में विद्युत विभाग द्वारा एक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का संचालन जेई राजू सागर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही बकाया विद्युत बिल समाधान योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कैम्प के दौरान उपभोक्ताओं को बताया गया कि योजना के अंतर्गत 100 प्रतिशत ब्याज माफी तथा 25 प्रतिशत मूलधन में छूट का लाभ दिया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कैम्प में पहुंचकर अपने विद्युत बिलों का निस्तारण कराया और योजना का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैम्पों से उन्हें बकाया बिल चुकाने में बड़ी राहत मिल रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने भी लोगों से अपील की कि वे समय रहते अपने बिलों का...