जहानाबाद, अगस्त 6 -- बैठक कर दावा एवं आपत्ति की गई समीक्षा जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में दवा आपत्ति के लिए समीक्षा बैठक हुई। दरअसल विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अगले चरण (दावा-आपत्ति एवं दस्तावेज़ अपलोड) के अंतर्गत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मालूम हो कि कार्यक्रम के पहले चरण में 24 जून से 26 जुलाई तक सभी मतदाताओं से गणना प्रपत्र संकलित किए गए थे। उसके बाद एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया। उसके बाद एक अगस्त से एक सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया संचालित है। बुधवार को आयोजित बैठकों में दावा-आपत्तियों की प्राप्ति, दस...