गया, जनवरी 27 -- प्रखंड के भेटौरा पंचायत सरकार भवन में मंगलवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। बीडीओ अलिषा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस कैंप में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं का मौके पर निपटारा किया गया। इस दौरान 13 लोगों का राशन कार्ड बनाया गया। आरओ साहिल सिंह ने 20 आवेदनों का निष्पादन किया। वहीं पेंशन के पांच, मृत्यु के पांच, जन्म के तीन, भूमि विवाद के 11, शौचालय के एक तथा नए वोटर का नाम जोड़ने से संबंधित चार आवेदन प्राप्त हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...