जामताड़ा, जून 23 -- करमाटांड़,प्रतिनिधि। पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लगने वाले विशेष कैंप के सफल संचालन में अधिकारी रूचि नहीं ले रहे है। यह आरोप है भाजपा नेता महेन्द्र मंडल का। उन्होने बताया कि रविवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत पांच गांव अर्थात तेतुलबंधा पंचायत के जोरोपहाड़ी, सीताकाटा के कांशीटांड़,फोफनाद पंचायत के तेलियाडीह, फोफनाद, रटनियां गांव में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष कैंप से अधिकारी नदारद रहे। वहीं विशेष कैंप में पहुंचने वाले लोगों का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पा रहा था। कहा कि अधिकारी नदारद होने की सूचना बीडीओ नुपुर कुमारी को दी गई। उसके बाद बीडीओ की ओर से दो अधिकारी को कैंप में भेजा गया। इस कारण लाभुकों को अबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास,राशन कार्ड से संबंधित या अन्य कोई भी जरुरी कार्यों को लेकर प्...