देवघर, मई 6 -- सोनारायठाढ़ी। मंईयां योजना लाभुकों का शत-प्रतिशत डीबीटी का लक्ष्य हासिल करने को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में बीडीओ नीलम कुमारी ने सरकारी कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि पंचायत भवन में 1-7 मई तक कैंप लगाकर लाभुकों का डीबीटी का कार्य किया जा रहा है, पर कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों व रोजगार सेवकों को शेष दो दिनों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी अभिषेक आनंद, बीपीओ अमित भगत, अरुण वर्मा, अनूप कुमार, पंचायत सचिव ममता कुमारी, विभूति भूषण झा, संजय वर्मा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...