बरेली, अक्टूबर 27 -- गुरुवाणी के स्वर, जयकारों की गूंज और पुष्पवर्षा के बीच शनिवार को 'चरण सुहावा' गुरु चरण यात्रा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, गुरु गोबिंद सिंह नगर, मॉडल टाउन से अगले पड़ाव की ओर रवाना हुई। विशेष कीर्तन दीवान के बाद यात्रा को भारी श्रद्धा और उत्साह के बीच विदा किया गया। यह यात्रा पीलीभीत रोड से महंगापुर (पलिया कलां) होते हुए सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, सासाराम से तख्त श्री पटना साहिब पहुंचेगी। सुबह से ही संगत गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर जी के जोड़े (चरण पादुकाएं) के दर्शन के लिए उमड़ी रही। कीर्तन उस्ताद भाई मनदीप सिंह, प्रो. अवतार सिंह और बीबी अमनीत कौर के जत्थे ने आसा की वार कीर्तन प्रस्तुत किया। दिल्ली के ढाडी अमरिंदर सिंह ने ढाडी वारें सुनाकर संगत को निहाल किया। अरदास और हुक्मनामे के बाद संगत ने पुष्प...