जौनपुर, नवम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। एफएमआरएआई, यूपीएमएसआरए और सीटू से जुड़े मेडिकल सेल्स प्रतिनिधियों ने विक्रय संवर्धन कर्मचारी सेवा की शर्तें अधिनियम 1976 को समाप्त करने के विरोध में कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को प्रदर्शन किया। प्रतिनिधियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ओएसएच संहिता लागू होने से लाखों विशेष उद्यम एसपीई कर्मचारियों की सुरक्षा खत्म हो गई है और उनके अधिकार कमजोर हुए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 1976 का अधिनियम विक्रय संवर्धन कर्मचारियों की सेवा शर्तों की सुरक्षा के लिए बनाया गया था, जिसे बाद में दस उद्योगों तक बढ़ाया गया। विभिन्न समितियों ने भी इसकी मजबूती की सिफारिश की थी, लेकिन नई श्रम संहिताओं ने इसके दायरे और लाभ सीमित कर दिए हैं। आरोप लगाया कि नई संहिताएं मजदूर-विरोधी हैं और कर्मचारियों को असुरक्षित स्थिति...