पटना, सितम्बर 6 -- बिहार में जीविका और पंजाब नेशनल बैंक की मदद से राज्यव्यापी स्वयं सहायता समूहों और लखपति दीदी के लिए विशेष ऋण स्वीकृति और वितरण अभियान चलेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में विभिन्न बैंकों के माध्यम से राज्यभर में तकरीबन 12400 करोड़ का ऋण वितरण का लक्ष्य है, जिसके अंतर्गत अकेले पंजाब नेशनल बैंक की ओर से 700 करोड़ का ऋण वितरण किया जाना है। इसी क्रम में इसमें पंजाब नेशनल बैंक की मदद से समूहों और लखपति दीदियों के लिए विशेष ऋण स्वीकृति और वितरण अभियान के तहत लॉगिन डे अभियान का आयोजन राज्य भर में 2 से 12 सितम्बर 2025 तक किया जा रहा है। इस अभियान से ग्रामीण महिलाओं को सस्ती दरों पर ऋण सुविधा प्राप्त होगी, जिससे वे अपने परिवार की आय बढ़ाने और छोटे-बड़े उद्यम स्थापित करने में सक्षम होंगी। साथ ही, स्वयं सहायता समूहों की वित्तीय स्थिरता ...