बांका, जुलाई 18 -- बांका। एक संवाददाता। बांका सिविल कोर्ट में विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय में एडीजे विनीत कुमार सिंह की अदालत ने गुरूवार को एक शराब कारोबारी अभियुक्त को दोष सिद्ध होने पर आठ साल कैद और एक लाख जुर्माने की सजा सुनाई है।मामला जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र के वर्ष 2021 में 9 मार्च का है,जब शराबबंदी वाले बिहार में कटोरिया पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान आर पत्थर और मालबाथान सड़क की ओर से एक तीन पहिया वाहन ब्लू रंग का पियाजो टैंपो पुलिस टीम को देखकर गाड़ी घुमाकर भागने लगी,संदेह होने पर पुलिस द्वारा वाहन को खदेड़ पर पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में कटोरिया थाना के एसआई महेश कुमार झा द्वारा गाड़ी से कुल आठ सफेद रंग की बोरी में मुढ़ी भूंजा और उसके नीचे छिपाकर रखा हुआ विदेशी शराब का कार्टून बरामद किया गया ।कुल शराब की...